देश से बाहर कहीं भी सफर करने के लिए एक डॉक्यूमेंट जो सबसे अहम होती है, वो है पासपोर्ट। अगर आप विदेश जाने का सोच रहे हैं पढ़ाई, नौकरी या घूमने के लिए तो पासपोर्ट सबसे पहला और जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। वहीं पासपोर्ट बनवाने के लिए भारत सरकार के तमाम नियमों और तय प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है। आज के डिजिटल वर्ल्ड में अब भारत का पासपोर्ट भी मॉर्डन होने जा रहा है। भारत सरकार ने पूरे देश में पासपोर्ट सेवा 2.0 को लागू कर दिया है, ताकि हर किसी के लिए e-Passport की सेवा मिल सकें।