Get App

अब बोलकर बुक कर सकते हैं ट्रेन का टिकट, IRCTC के नए AI फीचर ने आसान किया काम; जानें इस्तेमाल का तरीका

IRCTC voice booking: IRCTC के नए AI फीचर से यात्री अब बोलकर ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। यह फीचर हिंदी-अंग्रेजी में उपलब्ध है और टिकट बुकिंग को तेज, सहज और अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाता है। जानिए इसे इस्तेमाल करने का पूरा प्रोसेस।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 7:04 PM
अब बोलकर बुक कर सकते हैं ट्रेन का टिकट, IRCTC के नए AI फीचर ने आसान किया काम; जानें इस्तेमाल का तरीका
AskDisha 2.0, IRCTC का वर्चुअल वॉयस चैटबॉट है।

IRCTC voice booking: रेलवे यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग अब पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक हो गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित वॉयस असिस्टेंट AskDisha 2.0 को इंटीग्रेट किया है। इससे यात्री अब बिना टाइप किए केवल बोलकर (IRCTC voice booking) अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

क्या है AskDisha 2.0?

AskDisha 2.0, IRCTC का वर्चुअल वॉयस चैटबॉट है। इसे रेलवे टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को सरल और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह फीचर IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है और यात्रियों को हिंदी और अंग्रेजी में बातचीत की सुविधा देता है।

AskDisha 2.0 का कैसे करें यूज?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें