Railway Rules Change: टिकट महंगा होने से तत्काल बुकिंग तक... रेलवे ने बदले 5 बड़े नियम, यात्रियों पर क्या होगा असर?

Railway Rules Change: रेलवे ने टिकट बुकिंग और किराए से जुड़े 5 बड़े नियम बदले हैं। इनका असर हर यात्री के सफर पर पड़ेगा। इनमें किराया महंगा होने से लेकर वेटिंग लिस्ट से जुड़े नियम शामिल हैं। जानिए रेलवे ने कौन-से नियम बदले हैं और ये कब से लागू होंगे।

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 3:19 PM
Story continues below Advertisement
रेलवे ने Tatkal स्कीम के तहत टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया है।

Railway Rules Change: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो भारतीय रेलवे के हालिया बदलावों को जानना जरूरी है। इसमें सबसे अहम बदलाव है, 5 साल में पहली बार यात्री किराये में बढ़ोतरी। हालांकि,  ये बदलाव सिर्फ किराया बढ़ने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि Tatkal बुकिंग, वेटिंग लिस्ट, रिजर्वेशन चार्ट और एजेंट्स की बुकिंग जैसे पहलुओं को भी पूरी तरह प्रभावित करेंगे।

इनका असर हर रेलवे यात्री पर पड़ेगा। चाहे वह Sleeper क्लास में हो या AC में, रोज सफर करता हो या कभी-कभार। आइए जानते हैं रेलवे के उन 5 बड़े बदलावों के बारे में, जो हाल ही में लागू हुए हैं या जल्द लागू होने जा रहे हैं, और जानेंगे कि ये आपके सफर को कैसे बदलेंगे।

1 जुलाई से बढ़ेगा ट्रेन का किराया

भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस संशोधन के तहत, नॉन-AC श्रेणी में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर और AC श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाएगा। यह बदलाव देशभर की लंबी दूरी की ट्रेनों पर लागू होगा।


रेल मंत्रालय के मुताबिक,  सब-अर्बन ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, साधारण द्वितीय श्रेणी के यात्री अगर 500 किलोमीटर तक यात्रा करते हैं तो उन्हें पुराने किराए ही चुकाने होंगे। 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होगी।

Tatkal बुकिंग में आधार अनिवार्य

रेलवे ने Tatkal स्कीम के तहत टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया है। रेलवे के नए निर्देशों के अनुसार, 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट या ऐप के माध्यम से Tatkal टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को जारी होंगे, जिन्होंने आधार-आधारित सत्यापन पूरा किया हो।

रेल मंत्रालय ने इस कदम को Tatkal स्कीम के दुरुपयोग को रोकने और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देने की दिशा में उठाया गया अहम सुधार बताया है। इसका मकसद पारदर्शिता, सुरक्षा और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाना है।

तत्काल बुकिंग में एजेंट्स पर लगाम

एजेंट्स भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन उन्हें आम यात्रियों के मुकाबले थोड़ा इंतजार करना पड़ता है। जैसे अगर AC क्लास की तत्काल बुकिंग सुबह 9 बजे शुरू होती है, तो एजेंट्स को टिकट बुक करने के लिए 9:30 बजे तक इंतजार करना होगा।

इसी तरह, स्लीपर क्लास की बुकिंग 10 बजे खुलती है, लेकिन एजेंट्स इसे 10:30 बजे से ही बुक कर सकते हैं। इस नियम का मकसद यह है कि आम यात्रियों को पहले टिकट बुक करने का मौका मिले और एजेंट्स की वजह से उनका टिकट मिस न हो।

रेलवे रिजर्वेशन चार्ट में बड़ा बदलाव

अगर आपने वेटिंग टिकट बुक किया है और आखिरी समय तक यही सोचते रहते हैं कि टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, तो अब राहत भरी खबर है। रेलवे एक नया नियम टेस्ट कर रहा है, जिसके तहत ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले ही रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने पर यात्री एक दिन पहले ही जान सकेंगे कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।

रेलवे फिलहाल ट्रेन छूटने से करीब चार घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनाता है। ऐसे में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को आखिरी पल तक उलझन रहती है। कई बार इसी उलझन में यात्री दूसरा बंदोबस्त कर लेते हैं और आखिरी समय में टिकट कन्फर्म हो जाता है। कई बार इसका उलटा भी हो जाता है। लेकिन, नियम बदलने के बाद इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

वेटिंग लिस्ट का भी बदला है नियम

रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग टिकटों की अधिकतम सीमा तय करने का अहम फैसला लिया है, जो 16 जून 2025 से लागू हो गया है।

रेलवे बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक अब स्लीपर, थर्ड एसी (3AC), सेकंड एसी (2AC) और फर्स्ट एसी (1AC) कोचों में वेटिंग टिकट की संख्या टोटल बर्थ की अधिकतम 25% तक सीमित कर दी गई है। यह बदलाव रेलवे ने ट्रेनों में भीड़भाड़ और अव्यवस्था को कम करने के लिए किया है।

यह भी पढ़ें : Gold Loan Default: गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर नीलाम हो सकता है आपका सोना, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 25, 2025 2:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।