EPF interest calculation 2025: EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि एक सेविंग स्कीम है। इसका मकसद रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना है। इसमें नौकरी के दौरान हर महीने सैलरी से एक निश्चित रकम कटती है और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास जमा होती है। इसमें आपका और आपके एम्प्लॉयर (कंपनी) दोनों का योगदान होता है।