EPFO: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) अब EPF का एक जरूरी हिस्सा बना गया है। UAN के जरिए आप अपने PF अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। इस UAN के जरिये आप अपना बैलेंस, PF अकाउंट को ऑपरेट करना हो, या कोई अन्य सर्विस का लाभ उठाना है। ये उसके लिए काफी महत्वपूर्ण है। UAN 12 अंकों का एक नंबर होता है, जिसे EPFO जारी करता है। यह पूरे जीवन में एक ही नंबर होता है। आप चाहें जितनी नौकरी बदल लें। जैसे ही कोई नया सदस्य जुड़ता है। EPFO उस नए सदस्य को नया EPFO नंबर जारी कर देता है।