Get App

बैंक, म्यूचुअल फंड और बीमा में फंसा आपका पैसा कैसे वापस मिलेगा? जानिए आसान तरीका

कई लोग अपनी मेहनत की कमाई बैंक, बीमा कंपनी या म्यूचुअल फंड में रखते तो हैं, लेकिन समय पर अपडेट न करने, पुराने खाते भूल जाने या डॉक्यूमेंट खो जाने की वजह से यह पैसा अनक्लेम्ड यानी बिना निकाले पड़ा रह जाता है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 5:23 PM
बैंक, म्यूचुअल फंड और बीमा में फंसा आपका पैसा कैसे वापस मिलेगा? जानिए आसान तरीका
देशभर में करोड़ों रुपये ऐसे ही बैंकों और वित्तीय संस्थानों में पड़े हुए हैं।

कई लोग अपनी मेहनत की कमाई बैंक, बीमा कंपनी या म्यूचुअल फंड में रखते तो हैं, लेकिन समय पर अपडेट न करने, पुराने खाते भूल जाने या डॉक्यूमेंट खो जाने की वजह से यह पैसा अनक्लेम्ड यानी बिना निकाले पड़ा रह जाता है। सरकार ने हाल ही में लोगों से अपील की कि वे अपना ऐसा भूला हुआ पैसा तुरंत चेक करें और उसे वापस अपने नाम करें, क्योंकि देशभर में करोड़ों रुपये ऐसे ही बैंकों और वित्तीय संस्थानों में पड़े हुए हैं।

सरकार के अनुसार, बैंकों में करीब 78,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं। बीमा कंपनियों में लगभग 14,000 करोड़, म्यूचुअल फंड में करीब 3,000 करोड़, और शेयरों पर अनक्लेम्ड डिविडेंड में लगभग 9,000 करोड़ रुपये लोगों ने कभी क्लेम ही नहीं किया गया। यह सब वही पैसा है जिसे लोग भूल गए, डॉक्यूमेंट नहीं मिले या किसी वजह से निकाल नहीं पाए।

बैंक में पड़ा अनक्लेम्ड पैसा कैसे वापस मिलेगा?

अगर किसी बैंक खाते में 2 साल तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो बैंक उसे डॉर्मेंट यानी निष्क्रिय मान लेता है। इसके बाद वह पैसा RBI के DEA फंड में भेज दिया जाता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, यह पैसा आपका ही रहता है और आप इसे कभी भी वापस ले सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें