कई लोग अपनी मेहनत की कमाई बैंक, बीमा कंपनी या म्यूचुअल फंड में रखते तो हैं, लेकिन समय पर अपडेट न करने, पुराने खाते भूल जाने या डॉक्यूमेंट खो जाने की वजह से यह पैसा अनक्लेम्ड यानी बिना निकाले पड़ा रह जाता है। सरकार ने हाल ही में लोगों से अपील की कि वे अपना ऐसा भूला हुआ पैसा तुरंत चेक करें और उसे वापस अपने नाम करें, क्योंकि देशभर में करोड़ों रुपये ऐसे ही बैंकों और वित्तीय संस्थानों में पड़े हुए हैं।
