Get App

जॉब में सैलरी पर बारगेन करते समय इन 4 टिप्स को रखें याद, ज्यादा पा सकेंगे वेतन

Salary Negotiation: नौकरी के ऑफर पर बातचीत करते समय सही रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है। एक अच्छी सैलरी नेगोशिएशन आपको ज्यादा सैलरी पाने और प्रोफेशनल ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करेगा। सैलरी पर नेगोसिएशन आपको अपनी जॉब और करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 10:56 AM
जॉब में सैलरी पर बारगेन करते समय इन 4 टिप्स को रखें याद, ज्यादा पा सकेंगे वेतन
Salary Negotiation: नौकरी के ऑफर पर बातचीत करते समय सही रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है।

Salary Negotiation: नौकरी के ऑफर पर बातचीत करते समय सही रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है। एक अच्छी सैलरी नेगोशिएशन आपको ज्यादा सैलरी पाने और प्रोफेशनल ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करेगा। सैलरी पर नेगोसिएशन आपको अपनी जॉब और करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा। यहां कुछ अहम बातें दी गई हैं, जो आपको सैलरी नेगोसिएशन में मदद कर सकती हैं।

1. सैलरी रिसर्च करें

सैलरी पर बातचीत करने से पहले मार्केट ट्रेंड्स को समझना जरूरी है। अपनी इंडस्ट्री और प्रोफाइल के हिसाब से सैलरी का औसत आंकड़ा पता करें। इससे आपको एक सही डेटा मिलेगा कि कंपनी किस रेंज में सैलरी ऑफर कर सकती है और आपको कितना मांगना चाहिए। इससे आप कम सैलरी पर ज्वाइन करने के जोखिस मे बेचेंगे। क्योंकि कई बार एक ही कंपनी में एक ही रैंक के कर्मचारी की सैलरी अलग-अलग देखने को मिलती है। ये सही नेगोशिएशन में मदद कर सकती है।

2. सैलरी रेंज का जिक्र करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें