Good vs Bad Loan: बहुत से लोग 'कर्ज' शब्द को अक्सर नकारात्मक नजरिए से देखते हैं। उनकी धारणा होती है कि कर्ज वही लोग लेते हैं, जो आर्थिक रूप से तबाह हो चुके हैं। या फिर कर्ज उन्हें आर्थिक तबाही की ओर ढकेल सकता है। यह धारणा अमूमन पुराने जमाने के रईसों से बनी है, जो भारी-भरकम ब्याज पर लोगों को कर्ज देकर फंसाते थे।