Get App

How to Apply Pan Card Online: जानें घर बैठे कैसे बनवाएं पैन कार्ड, ये है सबसे आसान तरीका

How to Apply Pan Card Online: आज के समय में पैन कार्ड की जरूरत पैसे से जुड़े हर काम में पड़ती है। चाहे वह बैंक में अकाउंट खोलना हो या किसी सरकारी स्कीम का फायदा उठाना हो। बैंक में FD खोलने, इंश्योरेंस लेने, SIP खरीदने, शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लेकर डीमैट खोलने, प्राइवेट कंपनी या सरकारी नौकरी में सैलरी पाने के लिए PAN कार्ड की जरूरत पड़ती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2022 पर 6:13 PM
How to Apply Pan Card Online: जानें घर बैठे कैसे बनवाएं पैन कार्ड, ये है सबसे आसान तरीका
How to apply Pan Card online: आप अपने घर बैठे पैने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

How to Apply Pan Card Online: आज के समय में पैन कार्ड की जरूरत पैसे से जुड़े हर काम में पड़ती है। चाहे वह बैंक में अकाउंट खोलना हो या किसी सरकारी स्कीम का फायदा उठाना हो। बैंक में FD खोलने, इंश्योरेंस लेने, SIP खरीदने, शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लेकर डीमैट खोलने, प्राइवेट कंपनी या सरकारी नौकरी में सैलरी पाने के लिए PAN कार्ड की जरूरत पड़ती है। यानी, अगर आपको भी पैन कार्ड बनवाने की जरूरत है तो आपको सबसे आसान तरीका बता रहे हैं। आप अपने घर बैठे पैने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं, सरकार आपके घर पैन कार्ड बनवाकर भिजवा देगी। आइए जानते हैं पैन कार्ड कैसे बनवाएं (How to make Pan Card)..

ऑनलाइन इस तरीके से पैन कार्ड के लिए कर सकते हैं अप्लाई

PAN Card बनवाने या करेक्शन करवाने जैसे दोनों काम ऑनलाइन कराएं जा सकते हैं। ये दोनों ही प्रक्रियाएं काफी आसान हैं। इसमें अच्छी बात यह है कि PAN Card बनवाने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं। पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन PAN Card NSDL (https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) या UTITSL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा।

पैन कार्ड बनवाने की इतनी लगेगी फीस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें