How to Apply Pan Card Online: आज के समय में पैन कार्ड की जरूरत पैसे से जुड़े हर काम में पड़ती है। चाहे वह बैंक में अकाउंट खोलना हो या किसी सरकारी स्कीम का फायदा उठाना हो। बैंक में FD खोलने, इंश्योरेंस लेने, SIP खरीदने, शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लेकर डीमैट खोलने, प्राइवेट कंपनी या सरकारी नौकरी में सैलरी पाने के लिए PAN कार्ड की जरूरत पड़ती है। यानी, अगर आपको भी पैन कार्ड बनवाने की जरूरत है तो आपको सबसे आसान तरीका बता रहे हैं। आप अपने घर बैठे पैने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं, सरकार आपके घर पैन कार्ड बनवाकर भिजवा देगी। आइए जानते हैं पैन कार्ड कैसे बनवाएं (How to make Pan Card)..