NPS Vatsalya Yojna: NPS वात्सल्य एक स्पेशल योजना है जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का ही एक वेरिएंट है। वात्सल्य योजना को बच्चों के लिए बनाया गया है। इस योजना के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने बच्चे के लिए खाता खोल सकते हैं और इसमें योगदान कर सकते हैं। यह खाता तब तक ऑपरेट रहेगा जब तक बच्चा 18 साल का नहीं हो जाता। इसके बाद यह खाता सामान्य NPS खाते में बदल जाएगा।