नए निवेशकों को इक्विटी सेविंग्स फंड्स, डायनेमिक फंड्स, बैलेंस्ड फंड्स या इंडेक्स-बेस्ट इनवेस्टिंग पर फोकस करना चाहिए। एचएसबीसी इंडिया म्यूचुअल फंड के सीईओ कैलाश कुलकर्णी ने यह सलाह दी। उन्होंने कहा कि इन फंडों का रिटर्न रिस्क-रिटर्न के लिहाज से अपेक्षाकृत ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को अपने निवेश योग्य फंड का बड़ा हिस्सा इक्विटी बेस्ड इंस्ट्रूमेंट्स में लगाना चाहिए। अगर कोई निवेशक कम समय के लिए निवेश करना चाहता है तो उसे फिक्स्ड इनकम प्लान में निवेश के बारे में सोचना चाहिए। HSBC Mutual Fund ने कुछ समय पहले L&T Mutual Fund का अधिग्रहण किया था। कुलकर्णी ने अपनी एएमसी के लिए बड़ा प्लान बनाया है। वह एचएसबीसी म्यूचुअल फंड को इंडिया के टॉप 10 फंडों की लिस्ट में देखना चाहते हैं।