Get App

नए निवेशकों को MF की इन चार कैटेगरी में निवेश करना चाहिए, HSBC MF की सलाह

एचएसबीसी इंडिया म्यूचुअल फंड के सीईओ कैलाश कुलकर्णी ने कहा कि निवेशकों को अपने निवेश योग्य फंड का बड़ा हिस्सा इक्विटी आधारित इंस्ट्रूमेंट्स में लगाना चाहिए। अगर कोई निवेशक कम समय के लिए निवेश करना चाहता है तो उसे फिक्स्ड इनकम प्लान में निवेश के बारे में सोचना चाहिए। HSBC Mutual Fund ने कुछ समय पहले L&T Mutual Fund का अधिग्रहण किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 6:13 PM
नए निवेशकों को MF की इन चार कैटेगरी में निवेश करना चाहिए, HSBC MF की सलाह
कुलकर्णी ने कहा किइंडिया इस दशक में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है। ऐसे में यहां ग्रोथ के खूब मौके हैं। आबादी में युवाओं की ज्यादा हिस्सेदारी, डिजिटाइजेशन, इंटरनेट की व्यापक पहुंच और मिडिल क्लास की बढ़ती इनकम इसे दुनिया के दूसरे देशों से अलग खड़ा करती है।

नए निवेशकों को इक्विटी सेविंग्स फंड्स, डायनेमिक फंड्स, बैलेंस्ड फंड्स या इंडेक्स-बेस्ट इनवेस्टिंग पर फोकस करना चाहिए। एचएसबीसी इंडिया म्यूचुअल फंड के सीईओ कैलाश कुलकर्णी ने यह सलाह दी। उन्होंने कहा कि इन फंडों का रिटर्न रिस्क-रिटर्न के लिहाज से अपेक्षाकृत ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को अपने निवेश योग्य फंड का बड़ा हिस्सा इक्विटी बेस्ड इंस्ट्रूमेंट्स में लगाना चाहिए। अगर कोई निवेशक कम समय के लिए निवेश करना चाहता है तो उसे फिक्स्ड इनकम प्लान में निवेश के बारे में सोचना चाहिए। HSBC Mutual Fund ने कुछ समय पहले L&T Mutual Fund का अधिग्रहण किया था। कुलकर्णी ने अपनी एएमसी के लिए बड़ा प्लान बनाया है। वह एचएसबीसी म्यूचुअल फंड को इंडिया के टॉप 10 फंडों की लिस्ट में देखना चाहते हैं।

कई पैमानों पर इंडिया निवेश के लिए बहुत अट्रैक्टिव

उन्होंने कहा कि इंडिया इस दशक में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है। ऐसे में यहां ग्रोथ के खूब मौके हैं। आबादी में युवाओं की ज्यादा हिस्सेदारी, डिजिटाइजेशन, इंटरनेट की व्यापक पहुंच और मिडिल क्लास की बढ़ती इनकम इसे दुनिया के दूसरे देशों से अलग खड़ा करती है। मैन्युफैक्चरिंग में ग्रोथ, बिजनेस को ध्यान में रखकर किए जा रहे रिफॉर्म्स, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस और राजनीतिक स्थिरता इंडिया को उभरते देशों में अट्रैक्टिव बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें