इनकम टैक्स से जुड़ी खबरों में आपको हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) शब्द कई बार मिला होगा। इसका मतलब क्या है? यह शब्द इनकम टैक्स से जुड़ी खबरों में बार-बार क्यों आता है? दरअसल, इनकम टैक्स के नियमों में एचयूएफ को एक इंडिविजुअल टैक्सपेयर की तरह एक एंटिटी माना गया है। इसका मतलब है कि जिस तरह एक इंडिविजुअल टैक्सपेयर शेयरों में निवेश कर सकता है, प्रॉपर्टी खरीद सकता है, टैक्स डिडक्शंस क्लेम कर सकता है, उसी तरह एचयूएफ भी कर सकता है। चूंकि, इंडिया में दशकों से संयुक्त परिवार का चलन रहा है, जिससे इनकम टैक्स के नियमों में भी हिंदू अविभाजित परिवार के लिए टैक्स के प्रावधान शामिल हैं।