Get App

ICICI Bank ने अप्रैल में तीसरी बार FD पर ब्याज किया रिवाइज, जानें कौनसी एफडी पर बढ़ा ब्याज

ICICI FD Rates: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने बल्क FD पर ब्याज को अप्रैल में तीसरी बार रिवाइज कर दिया है। बैंक ने पहले 1 अप्रैल और फिर 9 अप्रैल 2024 को एफडी की दरें रिवाइज की थी। अब बैंक ने एक बार फिर 15 अप्रैल को बल्क एफडी पर ब्याज दरें रिवाइज कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 10:57 PM
ICICI Bank ने अप्रैल में तीसरी बार FD पर ब्याज किया रिवाइज, जानें कौनसी एफडी पर बढ़ा ब्याज
ICICI FD Rates: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने बल्क FD पर ब्याज को एक बार फिर रिवाइज कर दिया है।

ICICI FD Rates: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने बल्क FD पर ब्याज को अप्रैल में तीसरी बार रिवाइज कर दिया है। बैंक ने पहले 1 अप्रैल और फिर 9 अप्रैल 2024 को एफडी की दरें रिवाइज की थी। अब बैंक ने एक बार फिर 15 अप्रैल को बल्क एफडी पर ब्याज दरें रिवाइज कर दी है।  बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक 4.75 फीसदी से लेकर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक बल्क एफडी पर अधिकतम ब्याज 7.25% का दे रहा है। बल्क एफडी में ग्राकर 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं।

ICICI बैंक की बल्क एफडी पर ब्याज दरें

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए - 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.75 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.75 प्रतिशत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें