Get App

₹1 लाख का पर्सनल लोन चाहते हैं? जानिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर

Credit Score: क्या आपका क्रेडिट स्कोर ₹1 लाख के पर्सनल लोन के लिए काफी है? जानिए किन शर्तों पर कौन-सा बैंक लोन देगा और कम क्रेडिट स्कोर होने पर क्या करें।

Suneel Kumarअपडेटेड May 05, 2025 पर 3:10 PM
₹1 लाख का पर्सनल लोन चाहते हैं? जानिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं।

Credit Score: अगर आप किसी भी तरह का लोन लेना चाहते हैं, तो उसमें क्रेडिट स्कोर की भूमिका काफी अहम हो जाती है। खासकर, पर्सनल लोन में क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट प्रोफाइल की अहमियत काफी अधिक होती है क्योंकि इसमें आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती। ये दोनों ही चीजें आपकी वित्तीय साख (creditworthiness) को बताती हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स इस स्कोर के जरिए यह तय करते हैं कि आपको लोन देना कितना जोखिम भरा हो सकता है।

आइए जानते हैं कि आदर्श क्रेडिट स्कोर क्या होता है और आपको 1 लाख लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए।

आदर्श क्रेडिट स्कोर क्या है?

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 तक होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, बैंक लोन अप्रूव करते समय आमतौर पर 700 या उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर को तवज्जो देते हैं। क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, आपकी साख उतनी ही बेहतर मानी जाएगी। इससे लोन मिलने और बेहतर ब्याज दर मिलने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, कुछ बैंक कम स्कोर वालों को भी लोन देते हैं, लेकिन सख्त शर्तों के साथ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें