Credit Score: अगर आप किसी भी तरह का लोन लेना चाहते हैं, तो उसमें क्रेडिट स्कोर की भूमिका काफी अहम हो जाती है। खासकर, पर्सनल लोन में क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट प्रोफाइल की अहमियत काफी अधिक होती है क्योंकि इसमें आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती। ये दोनों ही चीजें आपकी वित्तीय साख (creditworthiness) को बताती हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स इस स्कोर के जरिए यह तय करते हैं कि आपको लोन देना कितना जोखिम भरा हो सकता है।