रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने 23 फरवरी को कहा कि भारत उद्यमशीलता की भावना, सरकारी नीतियों और फाइनेंसिंग विकल्पों की उपलब्धता से प्रेरित होकर ग्रीन एनर्जी के निर्यात केंद्र और महाशक्ति के रूप में उभर सकता है। 'Asia Economic Dialogue 2022' में बोलते हुए अंबानी ने कहा कि भारत के स्वच्छ और हरित ऊर्जा (clean and green energy) क्षेत्र के पास अगले 20 वर्षों में हाफ ट्रिलियन डॉलर (50 हजार करोड़ डॉलर ) का निर्यात करने की क्षमता है।