Get App

ज्यादा कमाई वाले लोग अपनी इनकम छुपा नहीं सकेंगे, ऐसे टैक्सपेयर्स पर शिकंजा कस रहा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

लोगों के खर्च करने के पैटर्न से यह संकेत मिलता है कि लोग अपनी इनकम के बारे में आईटीआर में सही तरह से नहीं बता रहे हैं। इसका मकसद कम टैक्स चुकाना हो सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे लोगों पर खास नजर रख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 6:19 PM
ज्यादा कमाई वाले लोग अपनी इनकम छुपा नहीं सकेंगे, ऐसे टैक्सपेयर्स पर शिकंजा कस रहा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
इनकम टैक्स डिपारमेंट HNI के लिए एक खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रहा है, जिसका नाम '360-डिग्री प्रोफाइलिंग है।' इसके तहत ऐसे टैक्सपेयर्स के ज्यादा वैल्यू वाले ट्रांजेक्शन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नजर रखेगा।

इनकम टैक्स से जुड़े ये डेटा आपको हैरान कर सकते हैं। इंडिया में करीब 7-8 लाख लोग सालान 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं, लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न में यह इनकम नहीं दिखती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक सीनियर अफसर ने मनीकंट्रोल को यह बताया। उन्होंने बताया कि सिर्फ 3 लाख हाईनेटवर्थ इंडिविजुअल्स एक करोड़ रुपये से ज्यादा की इनकम पर टैक्स चुकाते हैं। इसका मतलब है कि लाखों लोग कमाई तो काफी ज्यादा करते हैं लेकिन वे टैक्स बहुत कम चुकाते हैं।

कई लोग आईटीआर में अपनी इनकम कम बता रहे

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डेटा के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में फाइल किए गए 3.50 लाख इनकम टैक्स रिटर्न में टैक्सपेयर्स की आमदनी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। गौरतलब है कि उस साल कुल 7.97 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि लोगों के खर्च करने के पैटर्न से यह संकेत मिलता है कि लोग अपनी इनकम के बारे में आईटीआर में सही तरह से नहीं बता रहे हैं। इसका मकसद कम टैक्स चुकाना हो सकता है।

360-डिग्री प्रोफाइलिंग से पकड़ी जाएगी टैक्स चोरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें