इनकम टैक्स से जुड़े ये डेटा आपको हैरान कर सकते हैं। इंडिया में करीब 7-8 लाख लोग सालान 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं, लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न में यह इनकम नहीं दिखती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक सीनियर अफसर ने मनीकंट्रोल को यह बताया। उन्होंने बताया कि सिर्फ 3 लाख हाईनेटवर्थ इंडिविजुअल्स एक करोड़ रुपये से ज्यादा की इनकम पर टैक्स चुकाते हैं। इसका मतलब है कि लाखों लोग कमाई तो काफी ज्यादा करते हैं लेकिन वे टैक्स बहुत कम चुकाते हैं।