Get App

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके मंथली राशन खर्च सहित परिवार के एक्सपेंसेज के बारे में सवाल कर सकता है

ncome Tax : इनकम टैक्स अफसर किसी टैक्सपेयर्स से उसके मंथली राशन खर्च सहित दूसरे खर्चों की जानकारी मांग सकता है। टैक्यपेयर को यह बताना होगा कि उसने इन खर्चों के लिए किस पैसे का इस्तेमाल किया है। अगर उसने किसी रश्तेदार से पैसे लेकर खर्च किए हैं तो रिश्तेदार की इनकम बतानी होगी

Abhishek Anejaअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 4:43 PM
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके मंथली राशन खर्च सहित परिवार के एक्सपेंसेज के बारे में सवाल कर सकता है
जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्क्रूटनी के लिए किसी इनकम टैक्स रिटर्न को चुनता है तो अफसर इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाई गई इनकम और टैक्सपेयर्स की इनकम के सोर्स को देखते हैं।

हाल में व्हाट्सअप पर इनकम टैक्स का एक नोटिस सर्कुलेट हो रहा था। इसमें इनकम टैक्स का एक अफसर एक टैक्सपेयर से घर के खर्चों का ब्रेक-अप मांग रहा था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली। आइए जानते हैं कि किसी टैक्सपेयर्स के घर के खर्च से इनकम टैक्स का क्या लेनादेना है और किस वजह से अधिकारी ने खर्च के बारे में सवाल पूछे।

इनकम टैक्स अफसर इनकम के सोर्स को देखता है

जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्क्रूटनी के लिए किसी इनकम टैक्स रिटर्न को चुनता है तो अफसर इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाई गई इनकम और टैक्सपेयर्स की इनकम के सोर्स को देखते हैं। फिर किसी टैक्सपेयर के व्यक्तिगत खर्च के बारे में सवाल पूछने की क्या वजह है? इसका जवाब यह है कि हर व्यक्ति को खुद और अपने परिवार के सदस्यों के कुछ जरूरी खर्च करने पड़ते हैं। इनमें राशन पर होने वाला खर्च, इंश्योरेंस, सामाजिक समारोह का खर्च, बाल कटवाने का खर्च, रेस्त्रा में खाना खाने का खर्च आदि शामिल होते हैं।

टैक्सपेयर की इनकम और खर्च के बीच मेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें