सरकार ने कानून बनाकर ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगा दी है। इसके बाद रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर उपबल्ध ऑनलाइन गेमिंग बंद कर दी हैं। लेकिन, अगर किसी व्यक्ति ने पिछले वित्त वर्ष में ऑनलाइन मनी गेमिंग में पैसे जीते हैं तो उसे उस पर टैक्स चुकाना होगा। ऑनलाइन मनी गेमिंग बंद होने के बावजूद इससे हुई कमाई पर टैक्स चुकाना होगा।