Get App

Income Tax: ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लग गई है, क्या इससे हुई कमाई पर मुझे टैक्स चुकाना होगा?

टैक्स एक्सपर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स कानून को किसी बिजनेस की वैधता से कोई मतलब नहीं है। सेक्शन 2(24) में 'इनकम' शब्द का मतलब बताया गया है। एसेसी को हुई किसी तरह की इनकम पर उसके एक्रुअल या रिसीट के प्वाइंट पर टैक्स लगता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 9:05 PM
Income Tax: ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लग गई है, क्या इससे हुई कमाई पर मुझे टैक्स चुकाना होगा?
विनिंग अमाउंट पर टीडीएस कटने के बाद टैक्स को लेकर आपकी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त आपको इस विनिंग अमाउंट को डिसक्लोज करना होगा।

सरकार ने कानून बनाकर ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगा दी है। इसके बाद रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर उपबल्ध ऑनलाइन गेमिंग बंद कर दी हैं। लेकिन, अगर किसी व्यक्ति ने पिछले वित्त वर्ष में ऑनलाइन मनी गेमिंग में पैसे जीते हैं तो उसे उस पर टैक्स चुकाना होगा। ऑनलाइन मनी गेमिंग बंद होने के बावजूद इससे हुई कमाई पर टैक्स चुकाना होगा।

इनकम टैक्स में इनकम का मतलब

टैक्स कनेक्ट एडवायजरी सर्विसेज में पार्टनर विवेक जालान ने इस बारे में टैक्स के नियमों को बताया। उन्होंने कहा, "इनकम टैक्स कानून को किसी बिजनेस की वैधता से मतलब नहीं है। सेक्शन 2(24) में 'इनकम' शब्द का मतलब बताया गया है। एसेसी को हुई किसी तरह की इनकम पर उसके एक्रुअल या रिसीट के प्वाइंट पर टैक्स लगता है। इनकम टैक्स कानून में वैध और अवैध कमाई को एक जैसा माना गया है।"

ऑनलाइन गेमिंग से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें