Common ITR Form: अभी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return Filing) करने के लिए सबसे जरूरी है सही आईटीआर फॉर्म (ITR Form) का चुनाव। टैक्सपेयर्स को सात आईटीआर फॉर्म्स-ITR-1 से ITR-7 में से अपने लिए सही फॉर्म का चुनाव करना पड़ता है। टैक्सपेयर्स की आसानी के लिए Central Board of Direct Taxes (CBDT) एक कॉमन आईटीआर फॉर्म पेश करने के बारे में सोच रहा है।