Get App

Income Tax: एक कॉमन आईटीआर फॉर्म से रिटर्न फाइलिंग कितनी आसान हो जाएगी?

अभी टैक्सपेयर्स को सात आईटीआर फॉर्म्स-ITR-1 से ITR-7 में से अपने लिए सही फॉर्म का चुनाव करना पड़ता है। टैक्सपेयर्स की आसानी के लिए Central Board of Direct Taxes (CBDT) एक कॉमन आईटीआर फॉर्म पेश करने के बारे में सोच रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2022 पर 8:15 PM
Income Tax: एक कॉमन आईटीआर फॉर्म से रिटर्न फाइलिंग कितनी आसान हो जाएगी?
CBDT ने इस बारे में कॉमन आईटीआर फॉर्म का ड्राफ्ट पेश किया है। उसने इसके बारे में आम लोगों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स से राय मागी है।

Common ITR Form: अभी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return Filing) करने के लिए सबसे जरूरी है सही आईटीआर फॉर्म (ITR Form) का चुनाव। टैक्सपेयर्स को सात आईटीआर फॉर्म्स-ITR-1 से ITR-7 में से अपने लिए सही फॉर्म का चुनाव करना पड़ता है। टैक्सपेयर्स की आसानी के लिए Central Board of Direct Taxes (CBDT) एक कॉमन आईटीआर फॉर्म पेश करने के बारे में सोच रहा है।

CBDT ने इस बारे में कॉमन आईटीआर फॉर्म का ड्राफ्ट पेश किया है। उसने इसके बारे में आम लोगों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स से राय मागी है।

यह भी पढ़ें : Post Office की इन स्कीम्स में बन जाएंगे लखपति, जानिए घर बैठे कैसे उठाएं फायदा

अभी सही आईटीआर फॉर्म का चुनाव करने के बाद टैक्सपेयर्स को सही तरीके से फॉर्म को भरना पड़ता है। इसमें काफी दिमाग और मेहनत लगती है। सीबीडीटी के सर्कुलर के मुताबिक, अभी जो आईटीआर फॉर्म्स हैं, उनमें टैक्सपेयर्स को सभी शिड्यूल को देखना पड़ता है। इनमें से कई शिड्यूल उससे जुड़े नहीं होते हैं। इससे आईटीआर फॉर्म भरने में ज्यादा समय लगता है। साथ ही टैक्सपेयर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें