Get App

Income Tax new rules: 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं इनकम टैक्स के नए नियम, इन्हें समझ लेंगे तो आगे दिक्कत नहीं होगी

Income Tax new rules: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2024 में कहा था कि सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोगों को टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। लेकिन, ध्यान में रखने वाली बात यह है कि यह नियम इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 29, 2025 पर 11:43 AM
Income Tax new rules: 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं इनकम टैक्स के नए नियम, इन्हें समझ लेंगे तो आगे दिक्कत नहीं होगी
इनकम टैक्स की नई रीजीम में ज्यादातर डिडक्शन नहीं मिलता है। लेकिन इसमें टैक्स के रेट्स कम है।

नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है। 1 अप्रैल से इनकम टैक्स के कई नियम बदलने जा रहे हैं। 23 जुलाई, 2024 को पेश बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स की नई रीजीम में बड़े बदलाव का ऐलान किया था। ये बदलाव 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं। अगर आप नौकरी करते हैं तो इन बदलावों के बारे में आपके लिए जानना ज्यादा जरूरी है। इससे आपकी टैक्स लायबिलिटी पर असर पड़ेगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

अप्रैल की सैलरी से एंप्लॉयर TDS काटना शुरू कर देगा

अगर आप नौकरी करते हैं तो अप्रैल में आपका एंप्लॉयर (कंपनी) आपको ईमेल भेजकर यह पूछेगा कि आप इनकम टैक्स (Income Tax) की नई और पुरानी रीजीम में से किसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। आपके यह बताने के बाद वह आपकी सैलरी से टैक्स काटना (TDS) शुरू करेगा। इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इनकम टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में से कौन सी रीजीम आपके लिए फायदेमंद है। इस बारे में आप किसी टैक्स कंसल्टेंट की मदद ले सकते हैं।

सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें