Get App

Income Tax Refund Delay 2025: दिसंबर तक आ जाएगा टैक्स रिफंड, CBDT ने बताया देरी का कारण

Income Tax Refund Delay 2025: इस साल लाखों टैक्सपेयर्स अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर नॉन-ऑडिट ITR भरने के बाद जल्द रिफंड मिल जाता है, लेकिन AY 2025-26 के लिए 16 सितंबर तक दाखिल हुए रिटर्न्स में काफी देरी देखने को मिल रही है

Sheetalअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:23 PM
Income Tax Refund Delay 2025: दिसंबर तक आ जाएगा टैक्स रिफंड, CBDT ने बताया देरी का कारण
Income Tax Refund Delay 2025: इस साल लाखों टैक्सपेयर्स अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं।

Income Tax Refund Delay 2025: इस साल लाखों टैक्सपेयर्स अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर नॉन-ऑडिट ITR भरने के बाद जल्द रिफंड मिल जाता है, लेकिन AY 2025-26 के लिए 16 सितंबर तक दाखिल हुए रिटर्न्स में काफी देरी देखने को मिल रही है। CBDT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने रिफंड में हो रही देरी को लेकर कहा कि बचे रिफंड्स नवंबर के अंत या दिसंबर 2025 तक रिलीज कर दिए जाएंगे।

रिफंड में देरी क्यों हुई?

CBDT चेयरमैन ने बताया कि इस बार कुछ रिफंड्स इसलिए रुके हुए हैं क्योंकि विभाग ने हाई-वैल्यू और रेड-फ्लैग्ड रिफंड क्लेम्स की जांच शुरू की है। कई टैक्सपेयर्स ने कुछ ऐसे डिडक्शंस का दावा किया था, जो सिस्टम को संदिग्ध लगे। इसी वजह से रिफंड फाइल्स को अलग करके उनकी चेकिंग की जा रही है। विभाग ने कई टैक्सपेयर्स को यह भी लिखा है कि अगर उन्होंने रिटर्न में कुछ गलती की है या कोई जानकारी छूट गई है, तो वे रिवाइज्ड रिटर्न फाइल कर दें, ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ सके।

कब तक मिलेंगे बाकी रिफंड्स?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें