
Income Tax Refund Delay 2025: इस साल लाखों टैक्सपेयर्स अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर नॉन-ऑडिट ITR भरने के बाद जल्द रिफंड मिल जाता है, लेकिन AY 2025-26 के लिए 16 सितंबर तक दाखिल हुए रिटर्न्स में काफी देरी देखने को मिल रही है। CBDT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने रिफंड में हो रही देरी को लेकर कहा कि बचे रिफंड्स नवंबर के अंत या दिसंबर 2025 तक रिलीज कर दिए जाएंगे।
रिफंड में देरी क्यों हुई?
CBDT चेयरमैन ने बताया कि इस बार कुछ रिफंड्स इसलिए रुके हुए हैं क्योंकि विभाग ने हाई-वैल्यू और रेड-फ्लैग्ड रिफंड क्लेम्स की जांच शुरू की है। कई टैक्सपेयर्स ने कुछ ऐसे डिडक्शंस का दावा किया था, जो सिस्टम को संदिग्ध लगे। इसी वजह से रिफंड फाइल्स को अलग करके उनकी चेकिंग की जा रही है। विभाग ने कई टैक्सपेयर्स को यह भी लिखा है कि अगर उन्होंने रिटर्न में कुछ गलती की है या कोई जानकारी छूट गई है, तो वे रिवाइज्ड रिटर्न फाइल कर दें, ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ सके।
कब तक मिलेंगे बाकी रिफंड्स?
अग्रवाल ने कहा कि छोटे या लो-वैल्यू रिफंड्स लगातार जारी हो रहे हैं। पर जो रिफंड्स जांच के कारण रुके हैं, वे इस महीने के भीतर या अधिकतम दिसंबर 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और विभाग कोशिश कर रहा है कि सभी वैलिड रिफंड्स टैक्सपेयर्स तक जल्द पहुंच जाएं।
रिफंड्स में नेगेटिव ग्रोथ क्यों दिख रही है?
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल से 10 नवंबर के बीच जारी किए गए रिफंड्स में लगभग 18% की गिरावट दर्ज हुई है। इस पीरियड में कुल रिफंड राशि करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले सालों की तुलना में कम है। CBDT चेयरमैन का मानना है कि रिफंड क्लेम्स में कमी आने और TDS को लेकर किए गए बदलावों के कारण यह गिरावट दिख रही है।
टैक्स विवादों को निपटाने की कोशिश
रवि अग्रवाल ने बताया कि विभाग टैक्स से जुड़े पेंडिंग मामलों को तेजी से निपटाने पर भी काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान अपीलों बढ़ गईं थी। लेकिन इस साल पिछले साल की तुलना में 40% ज़्यादा अपीलों का निपटारा किया जा चुका है। साल के अंत तक अपीलों की संख्या और कम होने की उम्मीद है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।