Get App

Income Tax Return: 12 लाख टैक्स-फ्री इनकम के नियम का फायदा उठाना चाहते हैं? तो पहले ये बातें जान लें

Income Tax Return 2025: सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से छूट का नियम फाइनेंशियल ईयर 2025-26 से लागू होगा। इसका मतलब है कि 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक हुई इनकम पर यह फैसला लागू नहीं होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 1:42 PM
Income Tax Return: 12 लाख टैक्स-फ्री इनकम के नियम का फायदा उठाना चाहते हैं? तो पहले ये बातें जान लें
आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं तो इनकम टैक्स के पुराने नियम ही लागू होंगे।

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का सीजन शुरू हो चुका है। 1 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने रिटर्न फाइल कर दिए हैं। कई टैक्सपेयर्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके लिए इनकम टैक्स की पुरानी और नई रीजीम में से कौन फायदेमंद है। इसकी बड़ी वजह सरकार का यूनियन बजट 2025 में किया गया एक बड़ा ऐलान है। सरकार ने इस साल फरवरी में पेश बजट में कहा था कि 12 लाख रुपये तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स को टैक्स नहीं देना पड़ेगा। सरकार ने नई रीजीम के टैक्स स्लैब में भी बदलाव किए थे। कई टैक्सपेयर्स को लगता है कि यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो चुका है। लेकिन, ऐसा सोचना गलता है।

12 लाख तक की टैक्स-छूट का नियम FY26 से

सच यह है कि सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से छूट का नियम फाइनेंशियल ईयर 2025-26 से लागू है। इसका मतलब है कि 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक हुई इनकम पर यह फैसला लागू नहीं होगा। इस साल टैक्सपेयर्स को रिटर्न भरने में इस टैक्स बेनेफिट का फायदा नहीं मिलेगा। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं तो इनकम टैक्स के पुराने नियम ही लागू होंगे। चार्टर्ड अकाउंटेंट बलवंत जैन ने कहा, "टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने से पहले नई और पुरानी दोनों रीजीम के फायदों को देख लेना चाहिए। ऐसे टैक्सपेयर्स जिनका एचआरए कंपोनेंट ज्यादा है, उनके लिए पुरानी रीजीम ज्यादा फायदेमंद है।"

FY25 के रिटर्न में डिडक्शन के फायदें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें