इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है। अगर आप चाहते हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में कोई गलती न हो तो आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। रिटर्न फाइल करने से पहले आपके पास सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। सबसे पहले फॉर्म 26एएस और एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) डाउनलोड करना जरूरी है। सवाल है कि आईटीआर फाइलिंग के लिए ये दोनों डॉक्युमेंट्स क्यों जरूरी हैं?