Explained: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2025-26 (वित्त वर्ष 2024-25) के लिए ITR-1, ITR-3, ITR-4 और ITR-5 फॉर्म को नोटिफाइड कर दिया है। ऐसे में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। टैक्सपेयर्स के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि वे सही ITR फॉर्म का चुनाव करें, क्योंकि गलत फॉर्म भरने पर रिटर्न रिजेक्ट हो सकता है या फिर पेनल्टी भी लग सकती है।