Get App

Explained: ITR-1 से ITR-7 तक... जानिए किसे भरना चाहिए कौन-सा फॉर्म

Explained: इनकम टैक्स रिटर्न के ITR-1 से ITR-7 तक फॉर्म अलग-अलग टैक्सपेयर्स के लिए होते हैं। जानिए किस टैक्सपेयर को कौन-से फॉर्म में रिटर्न भरना चाहिए, किन बदलावों के साथ नए फॉर्म आए हैं, और ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख कब है। रीख कब है।

Suneel Kumarअपडेटेड May 05, 2025 पर 5:14 PM
Explained: ITR-1 से ITR-7 तक... जानिए किसे भरना चाहिए कौन-सा फॉर्म
ITR Filing 2025: CBDT ने ITR-1, ITR-3, ITR-4 और ITR-5 फॉर्म अधिसूचित कर दिए हैं,

Explained: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2025-26 (वित्त वर्ष 2024-25) के लिए ITR-1, ITR-3, ITR-4 और ITR-5 फॉर्म को नोटिफाइड कर दिया है। ऐसे में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। टैक्सपेयर्स के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि वे सही ITR फॉर्म का चुनाव करें, क्योंकि गलत फॉर्म भरने पर रिटर्न रिजेक्ट हो सकता है या फिर पेनल्टी भी लग सकती है।

ITR फॉर्म क्या होता है?

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म वह माध्यम है, जिसके जरिए टैक्सपेयर्स अपनी एनुअल इनकम, डिडक्शन और टैक्स पेमेंट की जानकारी आयकर विभाग को देते हैं। हर तरह की इनकम के लिए अलग ITR फॉर्म होता है। आइए जानते हैं कि कौन-सा ITR फॉर्म किसके लिए है:

ITR-1 (सहज): सैलरी पाने वालों के लिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें