इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का सीजन शुरू हो चुका है। अब तक 1.23 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने रिटर्न फाइल कर दिए हैं। हालांकि, इस बार रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 15 सितंबर है, लेकिन जल्द रिटर्न फाइल कर देने में फायदा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। खास बात यह है कि अगर किसी व्यक्ति की इनकम टैक्स एग्जेम्प्शन लिमिट से ज्यादा नहीं है तो भी उसे कुछ स्थितियों में रिटर्न फाइल करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उसे इनकम टैक्स का रिटर्न आ सकता है।