इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने के लिए करीब दो हफ्ते का समय बचा है। अब तक ज्यादा टैक्सपेयर्स ने रिटर्न फाइल नहीं किए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले अब तक करीब 50 फीसदी टैक्सपेयर्स ने ही रिटर्न फाइल किए हैं। इनकम टैक्स यूटिलिटीज देर से रिलीज होने से टैक्स एक्सपर्ट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) और फॉर्म 26एएस के बीच मिसमैच की शिकायतें भी आई है। सवाल है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस साल दोबारा रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाएगा?