वित्तमंत्री ने 1 फरवरी को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी। उन्होंने कहा कि सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोगों को टैक्स नहीं चुकाना होगा। यह राहत इनकम टैक्स की नई रीजीम में दी गई है। यह बड़ी राहत है, क्योंकि उम्मीद की जा रही थी कि सरकार 10 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स-फ्री कर देगी। लेकिन, सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स-फ्री कर दी। सवाल है कि क्या अगर आपकी इनकम 12.20 लाख रुपये है तो आपको पूरा टैक्स चुकाना होगा?
