SBI Fixed Deposit Scheme: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को बेस्ट एफडी ऑफर कर रहा है। एसबीआई की खास एफडी में ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। ये ऑफर बैंक कुछ ही समय के लिए दे रहा है। SBI की वीकेयर एफडी स्कीम (SBI WeCare FD scheme) में आप भी निवेश कर सकते हैं। जानते हैं SBI की एफडी स्कीम के बारे में..