FD Rates: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज बढ़ाया है। रिजर्व बैंक के फरवरी में रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने FD पर ब्याज बढ़ाया। अब इस गिनती में एचडीएफसी बैंक का नाम भी शामिल हो गया है। एचडीएफसी बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक आम जनता को 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी का ब्याज का ब्याज ऑफर कर रह है। एचडीएफसी बैंक की नई दरें 21 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं।
