India-Canada Tensions: भारत ने करीब दो महीने के रोक के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सर्विस (e-visa services for Canadian nationals) फिर से बहाल कर दी है। वर्चुअल G-20 लीडर्स समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की भागीदारी से पहले सूत्रों ने बुधवार को कहा कि भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं। इसमें एंट्री वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फेंस वीजा जारी करना शामिल है।