Indian Railway Fare Hike: 1 जुलाई 2025 से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ा ज्यादा किराया देना पड़ सकता है। रेलवे मंत्रालय ने लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी क्लास, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के किराए में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी करीब 5 साल बाद की जा रही है। रेलवे का कहना है कि इससे रेवेन्यू बढ़ेगा, लेकिन किराए में बढ़ोतरी बहुत ही कम रखी गई है ताकि आम आदमी पर ज्यादा बोझ न पड़े। हालांकि, इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर कोई असर किराय बढ़ने का नहीं पड़ेगा।
