Indian Railway: क्या आप भी रेलवे में सफर करते हुए नमकीन का पैकेट, चाय के कप, मिठाई का डब्बा अपनी सीट के नीचे फेंक देते हैं? अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपको 10 गुना जुर्माना भरना पड़ सकता है। अक्सर भारतीय रेलवे में यात्रा करते समय लोग ऐसा करते हैं कि जो भी खाया, पीया सब सीट के नीचे के फेंक देते हैं। लोग चाय या कॉफी पीते हैं, खाना या बिस्कुट खाते हैं और इन्हें बर्थ के नीचे फेंक देते हैं। AC वाले डिब्बे में बेड रोल की पैकेजिंग नीचे फेंक देते हैं। स्कूल, कॉलेज और घर में सब जगह सिखाया जाता है कि कूड़ा कूडेदान में डालें लेकिन पब्लिक प्लेस में आकर सब भूल जाते हैं। आगरा मंडल में एक ऐसी घटना घटी जहां यात्रियों ने गंदगी से बचने और कूड़ा कूड़ेदान में डालने का सही तरीका सीखा।