Get App

ट्रेन में चाय का कप, बिस्कुट-नमकीन का पैकेट फेंक देते हैं सीट के नीचे? अब चुकाना पड़ेगा 10 गुना जुर्माना, रेलवे ने बदले नियम

Indian Railway: क्या आप भी रेलवे में सफर करते हुए नमकीन का पैकेट, चाय के कप, मिठाई का डब्बा अपनी सीट के नीचे फेंक देते हैं? अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपको 10 गुना जुर्माना भरना पड़ सकता है। अक्सर भारतीय रेलवे में यात्रा करते समय लोग ऐसा करते हैं कि..

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2024 पर 2:27 PM
ट्रेन में चाय का कप, बिस्कुट-नमकीन का पैकेट फेंक देते हैं सीट के नीचे? अब चुकाना पड़ेगा 10 गुना जुर्माना, रेलवे ने बदले नियम
Indian Railway: क्या आप भी रेलवे में सफर करते हुए नमकीन का पैकेट, चाय के कप, मिठाई का डब्बा अपनी सीट के नीचे फेंक देते हैं?

Indian Railway: क्या आप भी रेलवे में सफर करते हुए नमकीन का पैकेट, चाय के कप, मिठाई का डब्बा अपनी सीट के नीचे फेंक देते हैं? अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपको 10 गुना जुर्माना भरना पड़ सकता है। अक्सर भारतीय रेलवे में यात्रा करते समय लोग ऐसा करते हैं कि जो भी खाया, पीया सब सीट के नीचे के फेंक देते हैं। लोग चाय या कॉफी पीते हैं, खाना या बिस्कुट खाते हैं और इन्हें बर्थ के नीचे फेंक देते हैं। AC वाले डिब्बे में बेड रोल की पैकेजिंग नीचे फेंक देते हैं। स्कूल, कॉलेज और घर में सब जगह सिखाया जाता है कि कूड़ा कूडेदान में डालें लेकिन पब्लिक प्लेस में आकर सब भूल जाते हैं। आगरा मंडल में एक ऐसी घटना घटी जहां यात्रियों ने गंदगी से बचने और कूड़ा कूड़ेदान में डालने का सही तरीका सीखा।

यात्री नहीं फैला सकते कूड़ा

भारतीय रेलवे कई स्टेशनों पर खासकर आगरा मंडल में स्टेशनों और ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए अभियान चला रहा है। अभियातन के तहत यात्रियों को चेतावनी दी जा रही है कि वे बिना टिकट या अनुमति के यात्रा न करें या बिना अनुमति के अतिरिक्त सामान न ले जाएं। वरना, उन्हें सजा का सामना करना पड़ेगा और भारी जुर्माना देना होगा। एक सर्वे किया गया जहां लोग ट्रेन के शौचालयों में छिपे हुए या अपना सामान छिपाते हुए पाए गए।

कूड़ा फैलाने पर चुकाना होगा फाइन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें