Get App

भूलने में भारतीयों ने बनाया रिकॉर्ड! छुट्टियों से कपड़ों से लेकर पालतू जानवर तक वापिस लाना नहीं रहता याद

क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि हवाई सफर करते हुए अपने कपड़े, ज्वैलरी, पासपोर्ट या यहां तक की पालतू जानवर को ही लाना भूल गए? अगर आप भी सफर पर निकलते समय कुछ न कुछ भूल जाते हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। भारत के 40 प्रतिशत से अधिक लोग सफर के दौरान अपना सामान भूल जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 10:43 PM
भूलने में भारतीयों ने बनाया रिकॉर्ड! छुट्टियों से कपड़ों से लेकर पालतू जानवर तक वापिस लाना नहीं रहता याद
क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि हवाई सफर करते हुए अपने कपड़े, ज्वैलरी, पासपोर्ट या यहां तक की पालतू जानवर को ही ले जाना भूल गए?

क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि हवाई सफर करते हुए अपने कपड़े, ज्वैलरी, पासपोर्ट या यहां तक की पालतू जानवर को ही लाना भूल गए? अगर आप भी सफर पर निकलते समय कुछ न कुछ भूल जाते हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। भारत के 40 प्रतिशत से अधिक लोग सफर के दौरान अपना सामान भूल जाते हैं। जिनमें कपड़े, गहने एवं पासपोर्ट से लेकर पालतू जानवर तक शामिल हैं। एक रिपोर्ट में यह दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है।

कपड़े भूल जाते हैं लोग

ऑनलाइन यात्रा मंच बुकिंगडॉटकॉम और वैश्विक बाजार रिसर्च कंपनी यूगॉव की एक रिपोर्ट बताती है कि यात्रा के दौरान सबसे अधिक लोग कपड़े भूल जाते हैं। करीब 42 प्रतिशत यात्री अपने मोजे, शर्ट या टॉप भूल जाते हैं।

चश्मा भी जाते हैं भूल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें