Get App

LIC Dhan Varsha Plan : एक बार निवेश पर मिलेगा दोगुना से ज्यादा रिटर्न, जानिए कब मिलेगा 10 गुना पैसा

सिंगल प्रीमियम वाली यह पॉलिसी बीमित व्यक्ति की दुखद मृत्यु पर उसके परिवार को न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट देती है, बल्कि बने रहने की स्थिति में दोगुने एकमुश्त भुगतान की भी सुविधा देती है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 8:51 AM
LIC Dhan Varsha Plan : एक बार निवेश पर मिलेगा दोगुना से ज्यादा रिटर्न, जानिए कब मिलेगा 10 गुना पैसा
LIC की Dhan Varsha पॉलिसी एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी पेशकश करती है

LIC Dhan Varsha 866 Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी LIC ने एक नई स्कीम एलआईसी धन वर्षा लॉन्च की है। सिंगल प्रीमियम वाली यह पॉलिसी बीमित व्यक्ति की दुखद मृत्यु पर उसके परिवार को न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट देती है, बल्कि बने रहने की स्थिति में दोगुने एकमुश्त भुगतान की भी सुविधा देती है।

LIC की Dhan Varsha पॉलिसी एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी पेशकश करती है। एलआईसी धन वर्षा प्लान, LIC की तालिका संख्या में 866 नंबर पर है।

LIC धन वर्षा प्लान आप ऑनलाइन नहीं खरीद पाएंगे। यह प्लान केवल ऑफलाइन ही उपलब्ध रहेगा।

इस पॉलिसी के क्या हैं फायदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें