LIC Dhan Varsha 866 Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी LIC ने एक नई स्कीम एलआईसी धन वर्षा लॉन्च की है। सिंगल प्रीमियम वाली यह पॉलिसी बीमित व्यक्ति की दुखद मृत्यु पर उसके परिवार को न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट देती है, बल्कि बने रहने की स्थिति में दोगुने एकमुश्त भुगतान की भी सुविधा देती है।