Get App

शेयरों में 25,000 करोड़ रुपये के निवेश का कोई दावेदार नहीं, जानिए सही दावेदार कैसे इस पैसे पर अपना दावा पेश कर सकते हैं?

सिर्फ स्टॉक्स में करीब 25,000 करोड़ रुपये का ऐसा इनवेस्टमेंट है, जिसका कोई दावेदार नहीं है। करीब इतना ही पैसा म्यूचुअल फंड की स्कीमों में है। इससे ज्यादा पैसा बैंकों के पास डिपॉजिट के रूप में पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2024 पर 4:46 PM
शेयरों में 25,000 करोड़ रुपये के निवेश का कोई दावेदार नहीं, जानिए सही दावेदार कैसे इस पैसे पर अपना दावा पेश कर सकते हैं?
देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी LIC के पास ऐसे 21,500 करोड़ रुपये पड़े हैं जिनका कोई दावेदार नहीं है।

इंडिया में फाइनेंशियल सेक्टर की ग्रोथ जबर्दस्त रही है। लेकिन, इसके साथ एक नई प्रॉब्लम सामने आई है। वह है ऐसा इनवेस्टमेंट का जिसका कोई दावेदार नहीं है। ऐसे करोड़ों रुपये स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, प्रोविडेंट फंड आदि में पड़े हैं, जिनका कोई दावेदार नहीं है। इसकी कई वजहें हैं। लेकिन, इस पैसे को उसके सही दावेदार तक पहुंचाना एक बड़ी समस्या है। ऐसे में एक ऐसे सिस्टम की जरूरत महसूस की जा रही है, जिसके जरिए यह पैसा उस व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके, जिसका उस पर हक है। सवाल है कि आखिर अलग-अलग सिक्योरिटीज में पड़ा यह पैसा कितना है, जिसका कोई दावेदार नहीं है।

शेयरों में 25,000 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं

इनवेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड (IEPF) के डेटा के मुताबिक, मार्च 2023 में कुल 25,000 करोड़ रुपये के शेयरों का कोई दावेदार नहीं था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया में इनवेस्टमेंट के दावेदार नहीं होने की कई वजह हैं। इसमें पहला है जागरूकता का अभाव। कई इनवेस्टर्स खासकर फाइनेंशियल मार्केट्स के नए इनवेस्टर्स के बीच इस बात को लेकर जागरूकता नहीं है कि कंपनियों और कस्टोडियंस के पास अपनी इंफॉर्मेशन को अपडेटेड रखना कितना जरूरी है।

अनक्लेम्ड इनवेस्टमेंट की हैं कई वजहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें