इंडिया में फाइनेंशियल सेक्टर की ग्रोथ जबर्दस्त रही है। लेकिन, इसके साथ एक नई प्रॉब्लम सामने आई है। वह है ऐसा इनवेस्टमेंट का जिसका कोई दावेदार नहीं है। ऐसे करोड़ों रुपये स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, प्रोविडेंट फंड आदि में पड़े हैं, जिनका कोई दावेदार नहीं है। इसकी कई वजहें हैं। लेकिन, इस पैसे को उसके सही दावेदार तक पहुंचाना एक बड़ी समस्या है। ऐसे में एक ऐसे सिस्टम की जरूरत महसूस की जा रही है, जिसके जरिए यह पैसा उस व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके, जिसका उस पर हक है। सवाल है कि आखिर अलग-अलग सिक्योरिटीज में पड़ा यह पैसा कितना है, जिसका कोई दावेदार नहीं है।