Get App

Investment Tips: अमीर बनेंगे या कंगाल? Robert Kiyosaki का ये फॉर्मूला बताएगा आपका फाइनेंशियल फ्यूचर

Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) का मानना है कि बिना समझे निवेश करने से नुकसान होता है। वे कहते हैं कि गरीब और मिडल क्लास लोग हॉट टिप्स के पीछे भागते हैं, जबकि अमीर लोग पहले फाइनेंशियल एजुकेशन में इन्वेस्ट करते हैं। निवेशकों को भावनाओं में बहकर फैसले लेने से बचना चाहिए और किसी भी एसेट क्लास में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी जुटानी चाहिए। आइए जानते हैं कि Rich Dad Poor Dad के लेखक के निवेश के बड़े सबक क्या हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Mar 22, 2025 पर 2:34 PM
Investment Tips: अमीर बनेंगे या कंगाल? Robert Kiyosaki का ये फॉर्मूला बताएगा आपका फाइनेंशियल फ्यूचर
रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेश से पैसे बनाने और अमीर बनने का फलसफा भी बताया है।

Investment Tips: दुनिया की सबसे चर्चित किताबों में से एक है, 'रिच डैड, पुअर डैड' (Rich Dad, Poor Dad)। इसने करोड़ों लोगों की निवेश के प्रति सोच बदलकर रख इसके लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) अक्सर अपनी वित्तीय भविष्यवाणियों और सलाह के चलते सुर्खियों में रहते हैं। वह हमेशा सफल निवेश के लिए फाइनेंशियल एजुकेशन की अहमियत पर जोर देते हैं। अधिकतर फाइनेंशियल गुरु निवेश से पैसे कमाने के तरीके बताते हैं। लेकिन, कियोसाकी ने यह भी बताया कि निवेश से पैसे कैसे गंवाते हैं। आइए जानते हैं कि निवेश के मामले पर कियोसाकी की पूरी राय।

निवेश में कैसे गंवाते हैं पैसे?

रॉबर्ट कियोसाकी ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को चेतावनी दी कि ऐसे निवेश से बचें, जिसे आप पूरी तरह से नहीं समझते। उन्होंने लिखा, 'आप जल्दी पैसा गंवाना चाहते हैं? बस उस चीज में निवेश करना शुरू कर दीजिए, जिसे आप समझते ही नहीं। गरीब और मिडल क्लास हॉट टिप्स का पीछा करते हैं। वे बिना स्टडी किए बाजार में जुआ खेलते हैं और नुकसान उठाते हैं।'

अमीर लोग पैसा कैसे कमाते हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें