Investment Tips: दुनिया की सबसे चर्चित किताबों में से एक है, 'रिच डैड, पुअर डैड' (Rich Dad, Poor Dad)। इसने करोड़ों लोगों की निवेश के प्रति सोच बदलकर रख इसके लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) अक्सर अपनी वित्तीय भविष्यवाणियों और सलाह के चलते सुर्खियों में रहते हैं। वह हमेशा सफल निवेश के लिए फाइनेंशियल एजुकेशन की अहमियत पर जोर देते हैं। अधिकतर फाइनेंशियल गुरु निवेश से पैसे कमाने के तरीके बताते हैं। लेकिन, कियोसाकी ने यह भी बताया कि निवेश से पैसे कैसे गंवाते हैं। आइए जानते हैं कि निवेश के मामले पर कियोसाकी की पूरी राय।