दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है। इस ताजा इजाफे के बाद बजाज फाइनेंस अपने ग्राहकों को 44 महीने की अवधि वाली एफडी पर 8.35 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा 0.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलेगा। यानी बुजुर्गों को 8.60 फीसदी सालाना ब्याज का फायदा दिया जा रहा है।