Get App

कम क्रेडिट स्कोर को लेकर हैं परेशान? इन आसान उपायों से 100 पॉइंट तक बढ़ाएं अपना स्कोर

Low Credit Score: क्रेडिट स्कोर को लेकर लोग हमेशा दुविधा में रहते है। समय पर भुगतान और क्रेडिट कार्ड का समझदारी से उपयोग, इन तरीकों को अपना कर आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं।

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 25, 2025 पर 4:08 PM
कम क्रेडिट स्कोर को लेकर हैं परेशान? इन आसान उपायों से 100 पॉइंट तक बढ़ाएं अपना स्कोर
आपका पेमेंट हिस्ट्री आपके क्रेडिट स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है

Credit Score: लोगों को उनके क्रेडिट स्कोर को लेकर हमेशा चिंता रहती है। क्या उनका क्रेडिट स्कोर सही है? क्या उन्हें लोन मिल सकता है, अगर स्कोर कम है तो उसे कैसे बढ़ाया जा सकता है? इस स्टोरी में हम इन्हीं सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपका क्रेडिट स्कोर कैसा भी हो फिर भी कुछ तरीके अपनाकर उसमें 100 पॉइंट तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन ये उपाय कारगर है।

पहले जानिए कितना है आपका क्रेडिट रिपोर्ट?

अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के तरीकों को जानने से पहले आपको अपना स्कोर जानना होगा। इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट AnnualCreditReport.com के माध्यम से सभी तीन प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो इक्विफैक्स, एक्सपेरियन और ट्रांसयूनियन से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मंगवा सकते हैं। रिपोर्ट में कोई भी गलती न हो इसलिए उसे ध्यान से देखें। जैसे कि ऐसे अकाउंट जिन्हें आपने कभी खोला ही नहीं या ऐसे पेमेंट जिन्हें गलत तरीके से देरी से भुगतान के रूप में लेबल किया गया हो। ऐसी गलतियों को दूर कर दिया जाए तो आपके स्कोर में तेजी से सुधार हो सकता है। इसके साथ ही आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि आपका वर्तमान स्कोर क्या है, ताकि आप समय के साथ इसमें होने वाले सुधार पर नजर रख सकें।

समय पर करें बिलों का भुगतान

आपका पेमेंट हिस्ट्री आपके क्रेडिट स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। क्रेडिट स्कोर को सुधारने में इसका योगदान करीब 35% है। बता दें कि अगर आप किसी बिल का समय पर पेमेंट करने से एक बार भी चूक जाते है तो उसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर होता है और आपका स्कोर खराब हो सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड, ईएमआई जैसे हर बिल का समय पर भुगतान करने का ध्यान रखें। औटोमेटिक पेमेंट या रिमाइंडर का उपयोग करके आप इसे बिना चुके कर सकते हैं।

अपने क्रेडिट उपयोग अनुपात को कम करें

आपका क्रेडिट स्कोर में सुधार का एक तरीका ये भी है कि, आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग एक लिमिट तक ही करें। क्रेडिट स्कोर इस बात पर भी निर्भर करता है कि, आप अपने क्रेडिट का कितना प्रतिशत उपयोग कर रहे हैं। इसे क्रेडिट उपयोग अनुपात कहा जाता है। अधिकांश एक्सपर्ट इस प्रतिशत को 30% से कम रखने की सलाह देते हैं। यदि आपका उपयोग इससे अधिक हैं, तो आप उसमें कमी लाकर अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं। बैलेंस के उपयोग में कमी करने से ऋणदाताओं को यह पता चल सकता है कि आप उच्च क्रेडिट जोखिम में नहीं हैं जिसका असर आपने क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें