Get App

40 की उम्र में हैं तो ये 6 काम कर लीजिए, खत्म हो जाएगी सारी फिक्र

अगर 40 साल की उम्र में कोई पैसा इनवेस्टमेंट बास्केट में जाएगा तो उसे जल्दी निकालना मुश्किल होगा। लिहाजा फाइनेंशियल प्लानिंग के शुरुआती दौर में एजुकेशन के लिए निवेश नहीं करने पर घर या गहने बेचना गलत फैसला है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 24, 2023 पर 6:10 PM
40 की उम्र में हैं तो ये 6 काम कर लीजिए, खत्म हो जाएगी सारी फिक्र
अपने कर्ज चुकाने की शुरुआत करने के लिए 40 की उम्र एक अच्छा समय है। ये कार लोन, होम लोन या किसी भी तरह के पर्सनल लोन हो सकते हैं

40@Naughty तो आपने खूब सुना होगा। लेकिन 40 ही वो उम्र होती है जब आपके पास बेहतर फ्यूचर प्लानिंग करने का आखिरी मौका होता है। जब आपकी उम्र 20 से 30 साल के बीच होती है तो आपके खर्चे ज्यादा होते हैं। लेकिन 40 साल की उम्र Sandwich Age होती है। यानि एक तरफ बच्चों का खर्च तो दूसरी तरफ उम्रदराज पेरेंट के मेडिकल खर्च का बोझ बढ़ जाता है। आप रिटायरमेंट से सिर्फ 20 साल दूर होते हैं तो जानिए कैसे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।

एक वसीयत बनाइए

Make a will : एक वसीयत बनाना अहम है। इससे आपके सही उत्तराधिकारी या वारिस के पास आपका पैसा जाना सुनिश्चित होगा।  वसीयत एक कानूनी दस्तावेज है, जिसमें उल्लेख होता है कि आपकी मृत्यु के बाद किसे आपका पैसा मिलना चाहिए या किन मेंबर्स के बीच बंटना चाहिए। एक भरोसेमंद एक्जीक्यूटर नियुक्त करें, जिससे सही हाथों में पैसे का जाना सुनिश्चित हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें