40@Naughty तो आपने खूब सुना होगा। लेकिन 40 ही वो उम्र होती है जब आपके पास बेहतर फ्यूचर प्लानिंग करने का आखिरी मौका होता है। जब आपकी उम्र 20 से 30 साल के बीच होती है तो आपके खर्चे ज्यादा होते हैं। लेकिन 40 साल की उम्र Sandwich Age होती है। यानि एक तरफ बच्चों का खर्च तो दूसरी तरफ उम्रदराज पेरेंट के मेडिकल खर्च का बोझ बढ़ जाता है। आप रिटायरमेंट से सिर्फ 20 साल दूर होते हैं तो जानिए कैसे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।