नए-नए देश घूमने का सपना देखना, किसी समुद्र तट के किनारे सुकून के पल बिताना या सालों से परिवार के साथ छुट्टियां बिताने की ख्वाहिश हो। आज बहुत से यात्रियों और घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह सिर्फ़ लग्ज़री या महंगा शौक नहीं है। घूमना उनके लिए ज़िदगी की ज़रूरी चीज़ों में से एक बन गया है। हालांकि, छुट्टियों पर जाने के इस सपने की कीमत कभी-कभी काफ़ी ज़्यादा हो सकती है।