मौजूदा वक्त में कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों ही अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ज्यादा ब्याज दरों का फायदा दे रहे हैं। इन बढ़ी हुई ब्याज दरों का सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को मिल रहा है। कई सारे बैंक सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को आम ग्राहकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे है। इसी कड़ी में IDBI बैंक का नाम भी शामिल है।