Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग में लोग जमकर पैसे निवेश कर रहे हैं। किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की सबसे फेमस स्मॉल सेविंग स्कीम्स में से एक है। इस स्कीम की खास बात ये है कि इस स्कीम के जरिए आप 124 महीने में निवेश की गई राशि का दोगुना हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम के एक खास बात ये है कि इसमें जमा पैसे की गारंटी भारत सरकार देती है। योजना की ब्याज दर की समीक्षा सरकार की ओर से हर तिमाही में की जाती है। जून-सितंबर 2023 तिमाही के लिए केवीपी पर ब्याज दर 7.5 फीसदी तय की गई है।