भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) नागरिकों के लिए कई तरह की पॉलिसी का संचालन करती है। एलआईसी कई तरह की बीमा योजनाओं का संचालन करता है। इन योजनाओं में पॉलिसीधारकों की मृत्यु के मामले में रिटायरमेंट या परिवारों के बाद लोगों को बेनिफिट दे सकती है। एलाईसी इसी क्रम में एक जीवन आनंद योजना चला रही है। अब एलआईसी ने इसे न्यू जीवन आनंद योजना के नाम से नया संस्करण जारी किया है।