एलआईसी (LIC) का आईपीओ मार्च में आ रहा है। इस हफ्ते सरकार इसके लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर देगी। एलआईसी की पॉलिसी रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। उम्मीद है कि इस आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा उनके लिए रिजर्व होगा। इससे उन्हें शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा उन्हें प्रति शेयर कीमत में भी कुछ डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है।