हर किसी के लिए अपने पैसों का सही मैनजमेंट बेहद ही ज्यादा जरूरी होता है। अपने पैसों के सही मैनेजमेंट के लिए हम अपने पैसों को कुछ सेविंग स्कीम और कुछ इनवेस्टमेंट स्कीम में लागते हैं। हालांकि बाजार की इनवेस्टमेंट स्कीम और सेविंग स्कीम में कुछ रिस्क भी जुड़ा होता है। ऐसे में अगर आप बिना कोई जोखिम लिए ही अपने पैसों को कहीं पर लगाना चाहते हैं तो सरकारी बचत और निवेश योजनाएं आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकती हैं। इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें आपका पैसा बाजार रिस्क से पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। साथ ही आपको बेहतर इंटरेस्ट रेट पर रिटर्न भी मिल जाता है। इन योजनाओं में महिलाओं, किसानों, सीनियर सिटीजन्स और आम आदमी सभी के लिए बराबर से फायदे समाए होते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं 10 सरकारी योजनाओं के बारे में।