Get App

Mutual Funds : FY23 में म्यूचुअल फंड का NFO कलेक्शन 42% घटा, जानिए क्या है वजह

आंकड़ों के मुताबिक बीते वित्त वर्ष में नई स्कीम के जरिये म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने 62,342 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 42 फीसदी कम है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि FY23 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में NFO लाए गए हैं

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 14, 2023 पर 3:22 PM
Mutual Funds : FY23 में म्यूचुअल फंड का NFO कलेक्शन 42% घटा, जानिए क्या है वजह
बीते वित्त वर्ष यानी 2022-23 में नई स्कीम के ज़रिए म्यूचुअल फंड कंपनियों के कलेक्शन में 42 फीसदी की गिरावट आई है।

Mutual Funds : बीते वित्त वर्ष यानी 2022-23 में नई स्कीम के ज़रिए म्यूचुअल फंड कंपनियों के कलेक्शन में 42 फीसदी की गिरावट आई है। दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पिछले वित्त वर्ष में म्यूचुअल फंड कंपनियों पर न्यू फंड ऑफर (NFO) लाने पर तीन महीने तक रोक लगा दी थी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कलेक्शन में गिरावट की यह बड़ी वजह है। आंकड़ों के मुताबिक बीते वित्त वर्ष में नई स्कीम के जरिये म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने 62,342 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 42 फीसदी कम है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि FY23 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में NFO लाए गए हैं।

इस वित्त वर्ष में शुरू की गई 253 नई स्कीम

मॉर्निंगस्टार इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 2022-23 में कुल 253 नई स्कीम शुरू की गईं, जो 2021-22 के 176 के आंकड़े से अधिक है। आंकड़ों से पता चलता है कि मौजूदा वित्त वर्ष में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) ने अलग-अलग कैटेगरी में 12 NFO लॉन्च किए हैं। आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में कुल 182 ओपन-एंड और 71 क्लोज-एंड स्कीम से 62,342 करोड़ रुपये जुटाए गए।

इसलिए कम हुआ कलेक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें