Get App

Mutual Funds : स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड का बढ़ा क्रेज, जून तिमाही में निवेशकों ने लगाए 11000 करोड़ रुपये

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों से पता चलता है कि लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड से जून तिमाही के दौरान 3360 करोड़ रुपये की निकासी हुई। जून तिमाही से पहले मार्च तिमाही में स्मॉल-कैप फंड्स में 6,932 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 16, 2023 पर 7:15 PM
Mutual Funds : स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड का बढ़ा क्रेज, जून तिमाही में निवेशकों ने लगाए 11000 करोड़ रुपये
स्मॉल-कैप पर फोकस्ड म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund) में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है।

स्मॉल-कैप पर फोकस्ड म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund) में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। निवेशक बड़ी कंपनियों (लार्ज-कैप) की तुलना में छोटी कंपनियों (स्मॉल-कैप) में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड को पसंद कर रहे हैं। अप्रैल-जून तिमाही में इन स्कीम में करीब 11000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है। एनालिस्ट्स ने बताया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि फंड मैनेजर बड़ी कंपनियों में पैसे लगाकर बेहतरीन परिणाम नहीं दे सके और ये रुझान आगे भी कुछ समय तक बने रहने का अनुमान है।

लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड से हुई निकासी

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों से पता चलता है कि लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड से जून तिमाही के दौरान 3360 करोड़ रुपये की निकासी हुई। जून तिमाही से पहले मार्च तिमाही में स्मॉल-कैप फंड्स में 6,932 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें