Zerodha s Nithin Kamath : जिरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने कहा, जब मैं 21 का था तो मुझे तगड़ा झटका लगा और मैं उस झटके और फिर जो मैंने उधार लिया था, उससे उबरने की सोचने लगा। इससे मैंने जीवन के कई सबक सीखे। भारत के सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग हाउस जिरोधा के फाउंडर को मारवाड़ियों के पड़ोस में रहने और उनके साथ दोस्ती करने से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग की जानकारी हुई। उन्होंने कहा, “जब मैं युवा हुआ, मेरे पिता एक बैंक में काम करते थे और उस समय के सभी पॉपुलर IPO में निवेश करते थे।”