Get App

Nithin Kamath : ‘पैसों के पीछे न भागें, यहां करें निवेश’, नितिन कामत ने युवाओं को दिए ऐसे 5 मनी मंत्र

Nithin Kamath कहते हैं, उत्सुकता पहली और सबसे जरूरी स्किल है जो किसी भी क्षेत्र में बेहतर बनने में सक्षम बनाने के लिए विकसित करने की जरूरत है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 14, 2022 पर 11:43 PM
Nithin Kamath : ‘पैसों के पीछे न भागें, यहां करें निवेश’, नितिन कामत ने युवाओं को दिए ऐसे 5 मनी मंत्र
नितिन कामत, कोफाउंडर और सीईओ, जिरोधा

Zerodha s Nithin Kamath : जिरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने कहा, जब मैं 21 का था तो मुझे तगड़ा झटका लगा और मैं उस झटके और फिर जो मैंने उधार लिया था, उससे उबरने की सोचने लगा। इससे मैंने जीवन के कई सबक सीखे। भारत के सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग हाउस जिरोधा के फाउंडर को मारवाड़ियों के पड़ोस में रहने और उनके साथ दोस्ती करने से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग की जानकारी हुई। उन्होंने कहा, “जब मैं युवा हुआ, मेरे पिता एक बैंक में काम करते थे और उस समय के सभी पॉपुलर IPO में निवेश करते थे।”

भले ही वह एक एक्टिव इनवेस्टर नहीं थे, लेकिन वह घर पर अपने इनवेस्टमेंट के बारे में बात किया करते थे। हालांकि, घर पर स्टॉक्स से जुड़ी उनकी बातचीत ने उनकी इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग जरनी के लिए दूसरे प्रेरक के रूप में काम किया।

कामत ने 17 साल की उम्र में सक्रिय रूप से स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू कर दिया था और 21 के होने तक अच्छी पूंजी तैयार कर ली थी। यह इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी क्रैश (Y2K) से पहले की बात है और उन्होंने अपनी पूरी पूंजी गंवा दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें