जब आप जीवन के बड़े पड़ाव जैसे रिटायरमेंट या अपने ड्रीम वेकेशन पर जाने के करीब पहुंचते हैं, तो आपके निवेश की दिशा भी बदल जाती है। अक्सर यह पैसे बनाने से हटकर अब नियमित आय की ओर मुड़ जाती है। ऐसे में सवाल सिर्फ़ यह नहीं होता कि “कैसे निवेश करें”, बल्कि यह भी होता है कि लंबे समय के लिए ज़रूरी आर्थिक सुरक्षा को जोखिम में डाले बिना म्युचुअल फंड से कैसे समझदारी से पैसा निकाला जाए। यहीं पर सिस्टमैटिक विदड्रॉल फंड (SWP) एक सच्चे “Nivesh ka Sahi Kadam” के रूप में सामने आता है। एक स्मार्ट, योजनाबद्ध तरीका जो आपके निवेश के फायदों को नियमित रूप से आप तक पहुंचाता है।