Get App

NPS Accounts : मोबाइल से QR Code करें स्कैन, खुल जाएगा पेंशन खाता, बैंक ऑफ इंडिया ने दी यह सुविधा

बैंक ऑफ इंडिया ने पेंशन फंड रेगुलेटर (PFRDA) के साथ मिलकर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिससे आप अपने मोबाइल फोन के इस्तेमाल से एनपीएस अकाउंट खुलवा सकेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 10:34 AM
NPS Accounts : मोबाइल से QR Code करें स्कैन, खुल जाएगा पेंशन खाता, बैंक ऑफ इंडिया ने दी यह सुविधा
PFRDA और Bank of India ने के-फिनटेक के साथ भागीदारी में NPS पंजीकरण के लिए यह डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है

पब्लिक सेक्टर के लेंडर बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने एक नई सेवा शुरू की है, जो कस्टमर्स के लिए एनपीएस अकाउंट (NPS account) खुलवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर देगी। बैंक ऑफ इंडिया ने पेंशन फंड रेगुलेटर (PFRDA) के साथ मिलकर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिससे आप अपने मोबाइल फोन के इस्तेमाल से एनपीएस अकाउंट खुलवा सकेंगे। Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) और Bank of India ने के-फिनटेक के साथ भागीदारी में NPS पंजीकरण के लिए यह डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय (Supratim Bandhyopadhyay) ने बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ एके दास और बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्वरूप दासगुप्ता की उपस्थिति में डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया।

पेंशनभोगी समाज का सपना होगा साकार

बंद्योपाध्याय ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बैंक ऑफ इंडिया ने नए एनपीएस पंजीकरण के लिए के-फिनटेक के सहयोग से अपना डिजिटल मोड लॉन्च किया है। मुझे भरोसा है कि बैंक की यह डिजिटल पहल एक पेंशनभोगी समाज के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने में मददगार होगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें